Omicron news: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनिया भर में कोहराम मचाया हुआ है. वायरस (Virus) के नए वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक दुनिया के 108 देशों में इस वेरिएंट से अब तक 1,51,368 लोग संक्रमित (Infected) हो चुके हैं और 26 कि मौत (Death) हो चुकी है. भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब 358 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 114 पूरी तरह ठीक भी हो चुके है. 


WHO से मिली जानकारी के मुताबिक


- ये वायरस काफी तेजी से फैलता है


- डेल्टा के मुकाबले ये तेजी से फैल रहा है


- इसका डबलिंग रेट डेढ़ से तीन दिनों के बीच है


- एविडेंस सामने आ रहे हैं, संक्रमण के खिलाफ संभावित प्रतिरक्षा से बचने का जोखिम है


- हाई ट्रांसमिस्बिल्टी रेट, जिससे और वृद्धि हो सकती है


ये वेरिएंट पिछली दिनों में कोरोना की लहर में जिम्मेदार डेल्टा से भी ज्यादा तेजी से फैलता है. ये वजह है कि डब्लूएचओ द्वारा 24 नवंबर को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित होने के बाद से अब तक दुनिया मे 1,51,368 केस सामने आए है. सबसे ज्यादा केस यूनाइटेड किंगडम में सामने आए है.


दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा हैं ओमिक्रॉन के केस


यूके 90,906


डेनमार्क 30,954


कनाडा 6,978


नॉर्वे 5,240


जर्मनी 3,198


यूनाइटेड स्टेट्स 3,180


साउथ अफ्रीका 1,629


फ्रांस 1,447


ऑस्ट्रेलिया 966


एस्तोनिया 830


भारत के 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रॉन संक्रमण के केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 88 केस सामने आए हैं जिसमें से 42 ठीक हो चुके हैं और 46 एक्टिव हैं. इसके बाद दिल्ली में 67 केस सामने आए हैं जिसमें से 44 एक्टिव केस है और 23 ठीक हुए है. तेलेंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात मे 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा और ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 3 मामले हैं, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2-2 केस हैं और चंडीगढ़, लद्दाख और उत्तराखंड में एक-एक मामले है. 


भारत में कोरोना के मामलों कुछ कमी आई है लेकिन कुछ राज्य में अभी भी केस बढ़ रहे है जैसे केरल, महाराष्ट्र, मिज़ोरम. केंद्र सरकार इस पर कड़ी नजर रखे हुए और लगातार इसको लेकर समीक्षा की जा रही और नए गाइडलाइन जारी किए जा रहे है.