Covid-19: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले कोरोना ने डराया, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोविड केस के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत में कोविड 19 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
![Covid-19: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले कोरोना ने डराया, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश Global increase seen in Covid cases Mansukh Mandaviya did review meeting ann Covid-19: क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले कोरोना ने डराया, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/f115115df7cd08b31a591ce4216433531671626923031315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 Cases In India: दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने भारत में कोविड-19 (Covid 19) की स्थिति और कोविड-19 की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए पब्लिक हेल्थ सिस्टम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में दुनिया के कुछ देशों में कोरोना मामलों में आए उछाल की जानकारी दी गई. साथ ही चीन में कोरोना संक्रमणों के व्यापक उछाल के पीछे ओमिक्रोन वेरिएंट का एक नया और अत्यधिक संक्रमणीय BF.7 पाया गया और ये जानकारी भी दी गई.
भारत में अभी कितने हैं कोविड के मामले?
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रीफ प्रेजेंटेशन में जानकारी दी कि भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और 19 दिसंबर, 2022 को समाप्त सप्ताह में औसत दैनिक मामले गिरकर 158 हो गए हैं.
विश्व भर में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
देश में अगर कोविड के मामलों की बात की जाए तो पिछले 6 हफ्तों से वैश्विक दैनिक औसत मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसमें 19 दिसंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में 5.9 लाख डेली औसत मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें न सिर्फ भारत में कोरोना बल्कि दुनिया में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है.
अगर दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो खास उन देशों जहां कोरोना बहुत ज्यादा फैला हुआ है. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका जैसे दुनिया भर के कुछ देशों में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बारे खास जानकारी दी गई.
जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बैठक में निर्देश दिए की
• भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम INSACOG नेटवर्क के जरिए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का निर्देश दिया है, ताकि देश में अगर कोई नया वेरिएंट हो तो उसका समय पर पता लगाया जा सके.जिसे समय रहते सही और सटीक पब्लिक हेल्थ मेसर्स लिए जा सके.
• साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे सभी कोविड-19 पॉजिटिव केस के सैंपल रोजाना INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSLs) को भेजें ताकि नए वेरिएंट, अगर कोई हो तो उसको ट्रैक किया जा सके.
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जून 2022 में "कोविड-19 ऑपरेशनल गाइडलाइन फॉर रिवाइज्ड सर्विलांस स्ट्रेटजी" जारी कर दी थी जिसमें नए सार्स-कोविड का पता लगाने और उसे रोकने के लिए संदिग्ध और पुष्ट मामलों का जल्द पता लगाने, आइसोलेशन, टेस्टिंग और समय पर प्रबंधन की जानकारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को इसका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है.
• आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर सिलेब्रेशन को देखते हुए कोविड-19 के नए और उभरते प्रकारों के खिलाफ तैयार रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए है.
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मंत्रालय के अधिकारी, आईसीएमआर(ICMR), डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी, आयुष मंत्रालय, प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के लोग शामिल थे.
Drug Menace: 'जो देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं....', ड्रग्स को लेकर लोकसभा में बोले अमित शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)