Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने किया आगाज, कहा- निवेशकों की पसंद है भारत
Global Investors Summit 2023: दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते हुए विकसित भारत का अर्थ समझाया.
Global Investors Summit 2023: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुभारंभ कर दिया है. दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में हो रहा है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समिट का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है. पीएम ने कहा, हम 'विकसित भारत' के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं, विकसित भारत का अर्थ समझाते हुए पीएम बोले, जब हम इसका जिक्र करते हैं तो ये केवल देशवासियों की 'आकांक्षा' की ही नहीं उनके 'संकल्प' का भी जिक्र करता है.
Madhya Pradesh plays a very significant role in the making of a developed India. From devotion & spiritualism to tourism and from agriculture to education & skill development, MP ajab bhi hai, ghazab bhi aur sajag bhi hai: PM at Invest Madhya Pradesh – Global Investors Summit pic.twitter.com/neVZm09wnL
— ANI (@ANI) January 11, 2023
पीएम ने कहा, एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार 'विकास' को अभूतपूर्व गति देती है. देश के लिए हर जरूरी फैसले लेती है. बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की गति और स्केल को लगातार बढ़ाया है. 8 सालो में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की गति दोगुनी की है. इस दौरान भारत में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है. पीएम आगे बोले, भारत की बंदरगाहों को संभालने की क्षमता और पोर्ट टर्नअराउंड में अभूतपूर्व सुधार आया है.
पीएम ने 5G पर बात करते हुए कहा कि, भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है. वहां तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. 5G से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे.
यह भी पढ़ें.