Global Patidar Business Summit 2022: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत में विश्व पाटीदार समाज की संस्था ‘‘सरदारधाम’’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन (जीपीबीएस) का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया.
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि देश में MSME आज काफी विकास कर रहा है. देश में लाखों करोड़ों रुपये की मदद देकर MSME से जुड़े करोड़ो रोजगार बचाए गए और आज ये सेक्टर नए रोजगार का तेजी से निर्माण कर रहा है. यहां तक की रेहड़ी-ठेले जैसा बहुत छोटा व्यापार करने वाला देशवासी भी आज भारत की ग्रोथ स्टोरी से अपने आपको जुड़ा महसूस करता है. पीएम ने कहा कि पहली बार छोटे व्यापार करने वालों को फॉर्मल बैंकिग सिस्टम में भागीदारी मिली है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारी सरकार ने इस योजना को दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही छोटे से बड़े हर कारोबार का देश के विकस में महत्वपूर्ण योगदान है. पीएम ने कहा कि मुझ खुशी है कि इस बार की सम्मिट में हम इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.
प्रत्येक दो वर्ष में होता सम्मेलन
पीएमओ के मुताबिक ‘‘मिशन 2026’’ के तहत सरदारधाम यह आयोजन कर रहा है और इसके पीछे उसका उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास है. प्रत्येक दो वर्ष में इस सम्मेलन का उद्घाटन होता है. पहले दो सम्मेलन क्रमश: 2018 और 2020 में गांधीनगर में हुए थे. पीएमओ के मुताबिक इस जीपीबीएस-2022 का मुख्य विषय ‘‘आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’’ रखा गया है.
सम्मेलन का लक्ष्य
बयान के अनुसार तीन दिवसीय (29 अप्रैल से एक मई) इस सम्मेलन का लक्ष्य पाटीदार समाज के छोटे, मझोले और बड़े उद्यमियों को का साथ लाना, उन्हें आगे बढ़ाना और नए उद्यमियों को सहयोग देने के साथ ही शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देना है. इसमें कहा गया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘‘सरदारधाम’’ शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: