महाराष्ट्र के शिक्षक रंजीतसिंह दिसले को हुआ कोरोना, हाल ही में जीता था ग्लोबल टीचर पुरस्कार
ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रंजीतसिंह दिसले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी.
![महाराष्ट्र के शिक्षक रंजीतसिंह दिसले को हुआ कोरोना, हाल ही में जीता था ग्लोबल टीचर पुरस्कार Global Teacher Award winner Ranjit Singh Disale Corona positive Maharashtra महाराष्ट्र के शिक्षक रंजीतसिंह दिसले को हुआ कोरोना, हाल ही में जीता था ग्लोबल टीचर पुरस्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10081452/a-aaaa-ddd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किए गए महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षक रंजीतसिंह दिसले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
रंजीतसिंह दिसले ने ट्वीट कर कहा, “मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हम चिकित्सकीय परामर्श का पालन कर रहे हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हैं.”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि वें सावधानी बरतें. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.
My wife and I have today tested COVID-19 positive. We’re following the medical advice and resting at home in isolation with mild symptoms. I urge everyone who has been in contact with me to take the necessary precautions. Thank you for all your support.
— Ranjitsinh (@ranjitdisale) December 9, 2020
गौरतलब है कि रंजीतसिंह दिसले पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे. दरअसल, उन्हें पिछले हफ्ते प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला था. इसके तहत उन्हें 10 लाख डॉलर का इनाम मिला था. दरअसल, रंजीतसिंह दिसले को शिक्षा के क्षेत्र उनके योगदान के लिए 'ग्लोबल टीचर प्राइज' से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान के साथ ही उन्हें 10 लाख डॉलर यानी 7.38 करोड़ रुपये की धनराशी भी दी गई थी.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री का दावा- किसान आंदोलन के पीछे 'चीन' और 'पाकिस्तान' का हाथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)