Go Air ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि हवाई सेवा का सफल ट्रायल किया, जल्द सर्विस चालू होने की उम्मीद
गो एयर ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात्रि हवाई सेवा का ट्रायल किया और श्रीनगर से दिल्ली के लिए विमान ने रात साढ़े आठ बजे उड़ान भरी. DGCA से अंतिम मंजूरी के बाद इस सेवा के अगले सप्ताह से सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए पहली बार रात्रि हवाई सेवा का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया. गो एयर के हवाईजहाज ने शाम करीब साढ़े आठ बजे टेक ऑफ किया. उड़ान संख्या जी8-7007 वाले इस हवाईजहाज में करीब 50 यात्री सवार थे. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अनुमति मिलने के बाद अगले सप्ताह से सभी एयरलाइंस यहां से रात्रि हवाई सेवा का संचालन कर पाएंगे.
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक संतोष ढोके के ने बताया, "शुक्रवार को गो एयर के विमान ने रात साढ़े आठ बजे श्रीनगर से दिल्ली के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी." ढोके ने बताया गो एयर और इंडिगो की एयर सेफ्टी टीम ने श्रीनगर से ट्रायल के तौर पर रात्रि हवाई सेवा के संचालन के लिए DGCA से अनुमति मांगी थी. उन्होंने बताया, "ऐसी उम्मीद है कि श्रीनगर एयरपोर्ट से रात्रि हवाई सेवा के संचालन के लिए DGCA जल्द ही अंतिम अनुमति दे देगा और अगले सप्ताह से इसका संचालन शुरू हो जाएगा."
वर्तमान में शाम साढ़े पांच बजे तक ही होती है उड़ान
फिलहाल श्रीनगर हवाई अड्डे से शाम साढ़े पांच बजे तक ही उड़ानें होती हैं. रात में विमान सेवाएं शुरू होने से श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है. संतोष ढोके के मुताबिक, "अभी श्रीनगर हवाई अड्डे से शाम के साढ़े पांच बजे तक ही हवाई सेवा मिलती है, लेकिन उम्मीद है कि यह समय बढ़कर रात आठ से साढ़े आठ बजे तक हो जाएगा."
गो एयर ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर श्रीनगर-दिल्ली के बीच रात के समय उड़ान के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. यह बुकिंग मार्च महीने के अंत के लिए की जा रही है.
यह भी पढ़ें