नई दिल्ली: भारतीय जहाज को उस वक्त पाकिस्तान में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि 30 साल के इस शख्स को कार्डिएक अरेस्ट पड़ा था. वहीं इमर्जेंसी लैंडिंग कराने के बावजूद इस शख्स को बचाया नहीं जा सका.


मानवीय आधार पर इमर्जेंसी लेडिंग की दी गई इजाजत


गो-एयर का विमान रियाद से दिल्ली के लिए निकला था कि रास्त में इस शख्स की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद पाक्सितान की अथॉरिटीज ने मानवीय आधार पर गो-एयर की फ्लाइट G8-6658A को लैंडिंग की इजाजत दी. वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था. फ्लाइट में वो अचानक बेहोश हो गया था. जिसके बाद इमर्जेंसी लैंडिंग की गई थी. विमान अब वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है.


आपको बता दें, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस वक्त भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही पर 30 नवंबर 2020 तक रोक बढ़ाई गई है. यूरोप समेत अन्य कई देशों में कोरोना का कहर लगातार बरपाया हुआ है. जिसको ध्यान में रखते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़ें.


Chapare Virus: बोलीविया में दुर्लभ वायरस का चला पता, इंसानों से इंसानों में संक्रमण की वैज्ञानिकों ने की पुष्टि


भारत-चीन और रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V का उत्पादन शुरू कर सकते हैं, ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पुतिन