Passengers Misbehave With Cabin Crew: केबिन क्रू की एक महिला सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को गोवा से मुंबई जा रहे गो फर्स्ट विमान से नीचे उतार दिया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार (7 जनवरी) को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना की सूचना उड्डयन नियामक DGCA को भी दी गई है.


गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा, "चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को नीचे उतार दिया गया. वास्तव में, वे चालक दल की सदस्य को चिढ़ा रहे थे, उस पर टिप्पणी कर रहे थे. सह-यात्रियों ने भी (उनके व्यवहार पर) आपत्ति जताई."


'यात्रियों को सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा गया'


उन्होंने कहा कि कैप्टन को मामले की सूचना दी गई और उन्हें (दोनों विदेशी यात्रियों) नीचे उतार दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया, यह घटना उड़ान भरने से पहले हुई. इस पूरे मामले पर डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें जानकारी दी गई है. उन्हें नीचे उतार दिया गया और सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया."


एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब का मामला


फ्लाइट में ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते साल नवंबर के महीने में एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया. हैरानी की बात तो यह रही कि वो शख्स उस समय बचकर निकल गया. 


हालांकि, उसके बाद महिला ने एयरलाइन कंपनी के चेयरमैन को चिट्ठी लिखी और मामला जब मीडिया में आया तो पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी. आरोपी शख्स को 7 जनवरी को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. इस मामले में DGCA ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. DGCA ने एयरलाइन को भी नोटिस जारी किया हुआ है.


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के करनाल से होकर गुजरी, राहुल गांधी ने देखा कबड्डी मैच