Go First Flight News: गो फर्स्ट की फ्लाइट से टकराया पक्षी, डायवर्ट की गई उड़ान
Go First Flight Bird Hit: अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही गो फर्स्ट की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान को वापस अहमदाबाद को ओर डायवर्ट कर दिया गया.
Go First Flight Diverted after Bird Hit: अहमदाबाद (Ahmedabad) से चंडीगढ़ (Chandigarh) के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट (Go First Flight) अचानक एक पक्षी टकरा गया. पक्षी के टकराने के बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. फ्लाइट को वापस अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने यह जानकारी दी. डीजीसीए के मुताबिक, गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 आज अहमदाबाद से चंडीगढ़ की ओर उड़ान भर रही थी, तभी एक पक्षी उससे टकरा गया और विमान को डायवर्ट कर दिया गया.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के हवाईअड्डे पर गो फर्स्ट की एक कार इंडिगो विमान के नीचे आ गई और हादसा होते-होते बचा था. हवाई अड्डे पर इंडिगो ए320नियो विमान खड़ा था, तभी गो फर्स्ट की कार प्लेन के नोज व्हील से टकराने से बाल-बाल बच गई थी. मंगलवार की सुबह इंडिगो का विमान पटना के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था, उसी समय यह हादसा हुआ था. गो फर्स्ट की स्विफ्ट डिजायर कार उसके नीचे आ गई थी.
यह भी पढ़ें- Chinese Manjha: पतंगबाजी पर रोक को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा, सामने आई ये बात
घटना के बाद कार के ड्राइवर किया गया था यह टेस्ट
मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा था कि डीजीसीए इसकी जांच करेगा. इस घटना में इंडिगो के विमान को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की खबर नहीं आई थी. घटना के बाद कार के ड्राइवर का ब्रेथ एलालाइजर टेस्ट किया गया था ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी थी. टेस्ट में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं, इंडिगो के विमान ने अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी. विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट की ओर से इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Patra Chawl Scam: संजय राउत को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 8 अगस्त तक बढ़ाई गई ED कस्टडी