Go First Flight Emergency Landing: माले जा रहे गो फर्स्ट (Go First) फ्लाइट को धुएं संबंधी चेतावनी (स्मोक वार्निंग) के कारण शुक्रवार को कोयंबटूर (Coimbatore) हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बेंगलुरु (Bengaluru ) से माले (Male) जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे. विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और एप्रन (पार्किंग) में खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि पायलट के अनुसार विमान का संचालन सामान्य है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु से 92 यात्रियों को लेकर माले (मालदीव) जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट की आज दोपहर 12 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग हुई. इंजन के अत्यधिक गर्म होने की चेतावनी की घंटी बजने के बाद टेकऑफ के एक घंटे बाद विमान को उतारना पड़ा. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
बढ़ रहे विमानों में खराबी के मामले
गौरतलब है कि देश में विमानों में खराबी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते गो फर्स्ट का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद लौट आया था. बीती 20 जून को, स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक दिल्ली जाने वाले विमान में पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई और विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. उसी दिन दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक और फ्लाइट टेकऑफ के बाद एक संदिग्ध पक्षी के टकराने के कारण गुवाहाटी हवाई अड्डे पर वापस लौट आई.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने की थी बैठक
इसके अलावा हाल ही में दिल्ली और गुवाहाटी के बीच गो फर्स्ट (Go First) फ्लाइट की विंडशील्ड खराब मौसम के कारण बीच हवा में टूट गई थी. पिछले महीने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बीते कुछ दिनों के दौरान कई तकनीकी खराबी की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद एयरलाइंस कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी. सिंधिया ने प्रत्येक एयरलाइन से कहा था कि वे सभी आवश्यक कदम उठाएं जो सुरक्षा निरीक्षण को तेज करने के लिए आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ें-
Domestic Flights: एयर इंडिया 20 अगस्त से शुरू कर रहा है 24 नई घरेलू फ्लाइट्स! जानें कौन से हैं रूट