Go First Flight Took Off Without Passengers: विमान कंपनी गो एयर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गो एयर (Go Air) की G8-116 बेंगलुरु - दिल्ली फ्लाइट 50 पैसेंजर्स को बिना लिए रवाना हो गई. विमान में यात्रा करने वाले 50 यात्रियों ने चेक इन और बोर्डिंग पास ले लिया था. पर फ्लाइट बेंगलुरु से 50 पैसेंजर्स को बिना लिए उड़ गई. गो एयर (Go Air) इस मामले में अपनी इंटरनल जांच कर रहा है. यह घटना सोमवार (9 जनवरी) की है. बचे 50 यात्रियों को काफी देर बाद Go Air ने दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा. 


DGCA ने पूरे मामले में Go Air की गलती मानी है. इस लापरवाही के लिए चीफ ऑपरेशन मैनेजर को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है कि उनके ऊपर एक्शन क्यूं ना लिया जाए? डीजीसीए ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया की गो एयर यात्रियों को सही से मैनेज नहीं कर पाया. 


सबको मिलेगा 1 टिकट फ्री


गो एयर ने इस मामले में उस फ्लाइट के सभी क्रू को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया है. गो एयर ने उन सभी 55 यात्रियों, जिनकी फ्लाइट मिस हुई थी, को पूरे देश में 1 टिकट फ्री देने का ऐलान किया है. 12 महीने में ये यात्री देश में किसी भी शहर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. Go Air ने पूरे मामले में यात्रियों से माफी मांगी है.


यात्रियों को विमान तक ले जाया गया


फ्लाइट G8 116 ने सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. यात्रियों को चार बसों से विमान तक ले जाया गया. एयरलाइन, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को टैग करते हुए ट्विटर पर की गई शिकायतों के अनुसार गो फर्स्ट विमान के उड़ान भरते समय करीब 55 यात्री एक बस में इंतजार कर रहे थे. यात्रियों के पास उनके बोर्डिंग पास थे और उनके बैग चेक इन किए गए थे. 


टरमैक पर कर रहे थे इंतजार


सुमित कुमार, जो बेंगलुरु में ऑटोपैक्ट के लिए काम करते हैं, उन यात्रियों में शामिल थे, जो टरमैक पर इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, "यात्रियों को सुबह 10:00 बजे एयर इंडिया की उड़ान लेने का विकल्प दिया गया था." सुमित ने कहा,  "हम बस में 54 से अधिक थे. बोर्डिंग पूरी नहीं हुई थी. सुबह 6:20 की उड़ान थी, और एयरलाइन ने हमें सुबह 10 बजे दूसरी उड़ान में बैठाया." गो फर्स्ट एयरवेज ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "असुविधा के लिए खेद है."


ये भी पढ़ें: MP CD Politics: सीडी मामले पर पूर्व CM कमलनाथ का यूटर्न, कहा- 'मेरे पास सीडी नहीं लेकिन...'