पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने गोवा की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव लड़ेगी. आप गोवा के महासचिव प्रदीप पडगांवकर ने बताया कि पार्टी शिरोडा, मांदरम और मापुसा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में है, जहां 23 अप्रैल को राज्य में लोकसभा चुनावों के साथ उपचुनाव होंगे.


शिरोडा और मांदरम सीट पर इसलिए उपचुनाव कराना पड़ रहा है क्योंकि वहां के विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा की मृत्यु के कारण मापुसा सीट खाली हो गई है.


पडगांवकर ने दावा किया कि उनकी पार्टी तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी क्योंकि वहां उनका आधार मजबूत है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधायकों के अपनी शर्तों पर बीच में ही इस्तीफा देने और उपचुनाव थोपने की प्रवृत्ति को मंजूरी नहीं देती है क्योंकि इससे राज्य के खजाने पर दबाव पड़ता है.


अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने इससे पहले राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स उत्तरी गोवा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पडगांवकर आप के दक्षिण गोवा से उम्मीदवार होंगे.


यह भी देखें