नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6 लाख के पार हो गई. आज लगातार छठे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 60 प्रतिशत है. कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपाया है, जहां दो लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं और वायरस की चपेट में आकर करीब आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. यहां आपको बताते हैं, कोरोना पर देश में 10 बड़ी अपडेट.
- दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू पाबंदियों को 31 जुलाई तक पूर्व की तरह लागू रखने का फैसला किया. आदेश में कहा गया है कि रात्रि कर्फ्यू अब रात दस बजे से सुबह पांच तक प्रभावी रहेगा जो कि पहले रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू था.
- गोवा आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब पर्यटकों को गोवा आने की अनुमति नहीं लेनी होगी. राज्य के 250 होटलों को खोलने की अनुमति भी दी गई है. आने वाले पर्यटक इन होटलों में ठहर सकेंगे.
- कोविड-19 के प्रकोप के कारण रूस में लम्बे समय से फंसे 143 भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी हुई है. स्थानीय हवाई अड्डे में इन यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया.
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा. सांस में तकलीफ से जूझ रहे 71 साल के इस व्यक्ति की उसके घर में सोमवार को मृत्यु हो गयी थी.
- कोरोना के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने राज्य बोर्ड की लंबित कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की. स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में लंबित 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है.
- अनलॉक-2.0 के बीच कर्नाटक में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे. मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थानों के 15 जुलाई से संचालन की अनुमति दे दी गई है."
- भारत का बैंकिंग सेक्टर कोरोना महामारी के कारण पूंजी की कमी का सामना कर सकता है. फिच रेटिंग्स के अनुसार, भारतीय बैंकों को कम से कम 15 अरब डॉलर की नई पूंजी की जरूरत पड़ सकती है.
- मध्यप्रदेश को कोरोना सहित अन्य रोगों से मुक्त बनाने के मकसद से 'किल कोरोना' अभियान शरू किया गया है. यह अभियान 15 दिन तक चलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इस अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेशवासियों से मिलकर जंग लड़ने का आह्वान किया.
- कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लक्षण वाले 52 साल के एक व्यक्ति का इलाज करने से मना करने पर शहर के 9 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया है, क्योंकि इलाज नहीं होने से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.
- सतपाल महाराज की बहू और स्टार प्लस के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर टीवी एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई थी. वहीं अब उनके भाई दिव्यराज सिंह को कोरोना हो गया है.
ये भी पढ़ें-