पणजी: गोवा में कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिशों के बीच राजनीति तेज़ हो गई है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह आज बीएल संतोष और राम लाल से मुलाकात करेंगे. दोनों ही पार्टी की केंद्रीय टीम का हिस्सा हैं. रविवार को ये दोनों इसलिए गोवा पहुंचे थे ताकि राज्य के सीएम मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति से उपजी राजनीतिक असमंजस की स्थिति का जायजा से ले सकें. इसी सिलसिले में इनकी मुलाकात शाह से होने वाली है. ये मुलाकात बीजेपी हेडक्वाटर पर हो सकती है.
कांग्रेस ने कहा- बहुमत साबित करे बीजेपी
गोवा में कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए कहा. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब 62 साल के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी का इलाज कराने के लिए दिल्ली में एम्स में भर्ती हैं.
विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए. कावलेकर ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो अगले तीन-चार दिनों में इस मुद्दे पर उन्हें अवगत कराएंगी.
कांग्रेस का दावा- सरकार बनाने के लिए है नंबर
राज्यपाल के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 40 सदस्यीय विधानसभा में पर्रिकर के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास बहुमत से कम आंकड़े हैं और सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पास आवश्यक संख्या है. सिन्हा के साथ मुलाकात के बाद कावलेकर ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सदन में साबित करे कि उसके पास बहुमत है अन्यथा हम दिखाएंगे कि हमारे पास उनसे ज्यादा विधायक हैं.’’
गोवा के 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 16 विधायक हैं. गोवा फॉरर्वड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), एनसीपी और निर्दलियों के सहयोग से राज्य का शासन बीजेपी चला रही है. विधानसभा में बीजेपी के 14 विधायक, जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन सदस्य और एनसीपी का एक सदस्य है. तीन निर्दलीय विधायक हैं.
विधानसभा भंग नहीं होने देने की मांग
कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से यह भी अपील की कि विधानसभा भंग नहीं होने दें. राज्य में पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे. कावलेकर ने कहा, ‘‘बीजेपी के पास जब आवश्यक संख्या नहीं होती है तो उसकी आदत है कि सदन भंग करने की अनुशंसा कर देती है. राज्यपाल को गोवा में इस तरह का काम करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए क्योंकि सदन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम डेढ़ साल के अंदर एक और चुनाव नहीं चाहते हैं.’’
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
दिल्ली में रक्षा मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस की पहल से सत्ता हथियाने की उसकी बेचैनी झलकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बीमार हैं. नहीं तो वो काम से अलग नहीं रहते. कांग्रेस को मुख्यमंत्री की बीमारी में अवसर दिखता है. यह दिखाता है कि बेचैनी (कांग्रेस के अंदर) का स्तर कितना है. वाकई मुझे इससे दुख होता है.’’
ये भी देखें
शौचालय निर्माण में झूठ की बदबू फैलाती अफसरशाही की घंटी बजाओ