Goa Assembly Election 2022 : गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया. लौरेंको टीएमसी में शामिल होंगे और इसके लिए कोलकाता पहुंचे हैं. लौरेंको मंगलवार को टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करेंगे.


लौरेंको के इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय सदन में पार्टी विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है. राज्य में हाल ही में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दिया था. प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.






गोवा में कांग्रेस को झटका


गौरतलब है कि कांग्रेस ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव(Assembly Election) के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पिछले ही सप्ताह जारी की थी और लौरेंको का नाम उसमें शमिल था. दक्षिण गोवा जिले के कर्टोरिम सीट से विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. लौरेंको इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.


इस महीने की शुरुआत में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक ने भी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुना लड़ने का फैसला किया है.