पर्रिकर को 9,862 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से हरा दिया. गिरिश को 5,059 वोट मिले. गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
जीत के बाद मनोहर पार्रिकर ने कहा कि वो अगले हफ्ते राज्य सभा से अगले इस्तीफा देंगे.
गोवा सुरक्षा मंच के अध्यक्ष आनंद शिरोडकर को मात्र 220 मत मिले और 301 लोगों ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन दबाया.
मतदान 23 अगस्त को हुआ था. बीजेपी के गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद पर्रिकर ने मार्च 2017 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी.