पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने देर रात बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा है. उनकी उनकी हालत स्थिर है. अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय मंत्री की कार पड़ोसी राज्य कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.


केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक खतरे से बाहर


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक अब खतरे से बाहर हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं है. दुर्घटना में नाइक के साथ कार में सवार उनकी पत्नी और सहायक की मौत हो गई.


कर्नाटक से वापस लौटते समय हुआ हादसा


यह हादसा उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट हुआ. उस समय मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे. उत्तरी गोवा के सांसद नाइक को बाद में जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया. सावंत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की हालत पहले नाजुक थी लेकिन वह अब ‘स्थिर’ हैं.


कार हादसे में हुई पत्नी की मौत


मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बांदेकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. उन्हें बेहतरीन चिकित्सकीय सेवा दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि डॉक्टरों की एक और टीम को बेहतर इलाज के लिए तैयार रखा गया है. राणे ने एक ट्वीट में कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के कार हादसे की खबर से स्तब्ध हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया है.


इसे भी पढ़ेंः
माल्या को झटका, लंदन कोर्ट ने कानूनी लड़ाई के लिए मोटी रकम जारी करने से किया इनकार


बिहार: डिप्टी CM रेणु देवी ने SSP को लगाया फोन, पूछा- हम लोगों की और कितनी बदनामी कराएंगे?