Goa: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे गोवा सरकार में मंत्री मिलिंद नाइक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मिलिंद नाइका का इस्तीफा स्वीकर कर लिया गया है और उसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया था. बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.


मंत्री के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि नाइक ने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच’’ सुनिश्चित करने के को लेकर इस्तीफा दे दिया. सीएमओ ने ट्वीट किया कि नाइक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार करने के बाद राज्यपाल के पास भेजा गया है.


कांग्रेस ने लगाए थे आरोप


इससे पहले बुधवार के दिन कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने मिलिंद नाइक पर मंत्रिपद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोप के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी.


चोडणकर ने करीब एक पखवाड़े पहले एक मंत्री द्वारा महिला का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि, उस समय उन्होंने मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया था. कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोप के बाद प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था.


कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि सरकार में शामिल मिलिंद नाइक को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार जान बूझकर अपने मंत्री को बचाने में जुटे हुए हैं.


Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी