नई दिल्ली/पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए आज सुबह-सवेरे अमेरिका रवाना हो गए. बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने बीती रात उनके आज अमेरिका रवाना होने की जानकारी दी थी.  


पर्रिकर को सोमवार शाम को जांच के लिए मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई. उन्होंने उसी दिन गोवा जाकर विधानसभा में बजट पेश किया, लेकिन उनकी बीमारी के कारण सत्र केवल चार दिन ही चल सका. बाद में उन्हें गोवा मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्हें जांच के लिए सोमवार को शाम मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

62 वर्षीय पर्रिकर को कल शाम को जांच के लिए मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव सदानंद तानावाडे ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री आगे के इलाज के लिए बुधवार सवेरे अमेरिका रवाना हो जाएंगे.’’ जिसके बाद वो आज सुबह रवाना हो गए.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की.