Goa Election 2022: गोवा (Goa) में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन कुछ महीने पहले ही राजनीतिक पार्टियों के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है. इस बार गोवा चुनाव में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी अपनी किस्मत आज़मा रही है. इस बीच राज्य से सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने सोमवार को टीएमसी और आप पर एक साथ निशाना साधा.


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को आप और टीएमसी पर विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ‘बैनर प्रदूषण’ (Poster Pollution) फैलाने का आरोप लगाया. सावंत ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से ऐसे बैनर को लेकर उन दलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जो पर्यटन केंद्रित इस प्रदेश में संपत्तियां और सार्वजनिक स्थानों को कुरूप बना रहे हैं.


प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा जो इस चुनाव में एक बहुत बड़ा अंतर देख रहा है, वह बैनर प्रदूषण है जिसे अरविंद केजरीवाल एवं ममता के राजनीतिक दलों ने शुरू किया है. सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति पर पर्चे चिपकाना प्रशासन एवं गोवा की सुंदरता के प्रति खुल्लमखुल्ला अवमानना है.’’


 






बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गोवा के लोग आगामी चुनाव में ऐसी ताकतों को खारिज कर देंगे. आप और तृणमूल दोनों ही दल इस तटीय प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में दाखिल हुए हैं, जहां अबतक बीजेपी, कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों जैसे जीएफपी एवं एमजीपी का वर्चस्व रहा है.