पणजीः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह से खतरनाक हो गया है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकारें अपनी ओर से हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए हैं. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत के दौरान राज्य के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने बताया कि यहां के तीनों बड़े मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक लगवा दिए गए हैं.
बातचीत के दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा-
- गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है फिलहाल गोवा में 40 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है
- प्राइवेट अस्पताल कोविड के सीरियस पेशेंट को गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज देते हैं ऐसे में कई बार उन्हें बचा पाना मुश्किल होता है.
- गोवा के सरकारी अस्पताल में हुई मरीज़ों की मौत केवल ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई यह कहना गलत होगा.
- गोवा मेडिकल कॉलेज में पहले ट्रॉली सिस्टम के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जाता था लेकिन अब हमने वहां 20000 लीटर का टैंक लगा दिया है.
- गोवा के तीनों बड़े मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक लगा दिए गए हैं. गोवा सरकार हर मरीज का डेथ ऑडिट कर रही है.
- गोवा सरकार ने फैसला लिया है कि प्राइवेट अस्पतालों की 50 प्रतिशत बेड्स अब सरकार ने अपने पास रखने का फैसला किया है और नागरिकों का कोविड-19 ट्रीटमेंट सरकार मुफ्त में करेगी.
- विपक्ष केवल इस महामारी के दौर में राजनीति करने की कोशिश कर रहा है. हमें लगता है कि ऐसे मौके पर सब ने साथ आकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है.
- गोवा पॉजिटिविटी रेट 51 फ़ीसदी से 35 फ़ीसदी हो गया है वही रोजाना संक्रमण की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.
- गोवा सरकार ने सभी फैसले सही समय पर लिए हैं जो फैसले लेने की जरूरत थी वह सभी विशेषज्ञों की सलाह के बाद लिए गए हैं. गोवा में स्टेट कर्फ्यू लगा हुआ है ऐसे में केवल सरकार पर आरोप लगाना यह ठीक नहीं है.
- स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के साथ मनमुटाव की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है हम दोनों साथ में मिलकर काम कर रहे हैं.
कोरोना काल में भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, ड्रोन के जरिए भारत में भेज रहा है हथियार