गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में आए सीएम प्रमोद सावंत ने पहली कैबिनेट की मीटिंग में तीन सिलेंडर मुफ्त में गोवा की जनता को देने का वादा पूरा किया है. कैबिनेट में फैसला हुआ कि जल्द इस स्कीम को लागू किया जाएगा. उधर दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी कांग्रेस निर्दलीय और एनजीपी की मदद से बीजेपी को घेरने की तैयारी में है, लेकिन मुख्यमंत्री इन सब अटकलों को खारिज कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से एलेक्स सिक्वेरा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी की तरफ से रमेश तवडकर को मैदान में उतारा है.
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में अपने नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीट जिताने वाले तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की. गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने राजभवन से चार किलोमीटर दूर, राज्य की राजधानी पणजी के निकट बंबोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह में सावंत (48) को मुख्यमंत्री के रूप में और आठ अन्य BJP विधायकों को कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई. इस समारोह में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं श्रीपद नाइक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर (जो गोवा के रहने वाले हैं) और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जो गोवा चुनाव प्रभारी थे) समेत कई नेता शामिल हुए. यह दूसरी बार है, जब गोवा के मुख्यमंत्री ने राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण की है. इससे पहले, मनोहर पर्रिकर ने 2012 में भाजपा के सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद राज्य की राजधानी पणजी के कैम्पल इलाके के एक मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें- हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी ने 200 करोड़ में बेचा कश्मीरी पंडितों का दर्द', द कश्मीर फाइल्स को लेकर मनीष सिसोदिया का हमला