Goa: गोवा BJP में ऐसी कौन सी हुई बात, जिसपर आलाकमान नाराज? CM सावंत को दिल्ली बुला ली बड़ी बैठक
Goa CM Summoned To Delhi: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने सोमवार को नई दिल्ली तलब किया.
Goa CM Summoned To Delhi: गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अंदरूनी झगड़ा बढ़ने पर पार्टी ने उस पर नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को आलाकमान ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तलब किया. सावंत और राणे को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए बुलाया गया, जबकि रात को आलाकमान ने दोनों को बिठाकर अहम मीटिंग ली.
दरअसल, रात को हुई बीजेपी की बड़ी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे मौजूद रहे. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि बीजेपी आलाकमान सीएम प्रमोद सावंत और मंत्री विश्वजीत राणे के व्यवहार से नाराज हैं. दोनों नेताओं के आपसी झगड़े से हुए पार्टी के नुकसान को लेकर पार्टी खफा है.
सीएम सावंत ने टिप्पणी करने से किया इनकार
सीएम सावंत से जब उनके दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया, लेकिन पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें तलब किये जाने की अटकलों को नहीं नकारा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन यह घटनाक्रम हाल ही में राणे द्वारा दिये गये बयान की पृष्ठभूमि में हुआ है.
जनसभा में कही थी ये बात
राणे ने एक जनसभा में कहा था कि प्रदेश में कम से कम 22,000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. सावंत ने मंत्री के बयान पर टिप्पणी से इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराएगी.
2027 में होंगे विधानसभा चुनाव
गोवा में 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे तो वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव में गोवा की दो में से एक लोकसभा सीट (दक्षिणी गोवा) पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर पल्लवी डेम्पो भाजपा से मैदान में उतरी थीं, जिनका नाम खुद पीएम मोदी की ओर से सुझाया गया था.
यह भी पढ़ें- 'J&K तो फिलिस्तीन के...', चुनाव के बीच बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद, हिजबुल्लाह पर कह दी ये बात!