Goa CM Swearing-in Ceremony: गोवा में प्रमोद सावंत को सोमवार को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब वह दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालेंगे. उनकी सरकार के लिये होने वाला शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को होगा.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समारोह में शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक गोवा में शपथ ग्रहण समारोह पहले होना था लेकिन यूपी में होने वाले समारोह के चलते इसको फिलहाल के लिये टाल दिया गया है.
बीजेपी ने जीती हैं 40 में से 20 विधानसभा सीटें
40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीतने वाली BJP ने गोवा की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी एमजीपी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को सौंपे. राज्यपाल ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अगली सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था.
राज्यपाल ने जताई है संतुष्टी
राज्यपाल ने पत्र प्राप्त करने के बाद कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि विधानसभा के 25 विधायक डॉ. प्रमोद सावंत के दावे का समर्थन कर रहे हैं. तदनुसार, मैं आपको गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त होने के लिए आमंत्रित करता हूं. आप शपथ ग्रहण के बाद पद ग्रहण करेंगे.
सीएम पद पर फैसला होने के बाद मंत्रिमंडल की संभावित तस्वीर साफ हो गई है. प्रमोद सावंत के मंत्रिमंडल में विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, अलिक्सो रेजिनाल्ड (निर्दलीय), गोविंद गावडे, रोहन खंवटे, सुदिन ढवलीकर (MGP), जेनफर मोन्सेरात, रवि नाईक, सुभाष शिरोडकर शामिल हो सकते हैं.
कुछ ऐसा हो सकता है मंत्रीमंडल
1) प्रमोद सावंत, सीएम
2) विश्वजीत राणे
3) माविन गुदिन्हो
4) अलिक्सो रेजिनाल्ड ( निर्दलीय )
5) गोविंद गावडे
6) रोहन खंवटे
7) सुदिन ढवलीकर( MGP)
8) जेनफर मोन्सेरात
9) रवि नाईक
10) सुभाष शिरोडकर