पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह घर में पृथक-वास में हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं सूचित करना चाहता हूं कि मुझे कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुझ में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैंने घर में पृथक-वास को चुना है. मैं घर से अपना काम जारी रखूंगा. जो भी मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, उन्हें जरूरी एहतियात उठाने की सलाह दी जाती है.’’
गोवा में कोविड-19 के 588 नये मरीज सामने आये
गोवा में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 588 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले 18,006 हो गये जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 194 हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 273 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अबतक 13,577 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ 3,762 नमूनों की जांच की गयी जिनमें 2,683 संक्रमण नहीं था जबकि 588 नमूने संक्रमित पाये गये और 431 की रिपोर्ट का इंतजार है.’’ गोवा में अबतक 2,02,730 नमूनों की जांच की जा चुकी है.