Goa Congress Crisis: भारत जोड़ने चले राहुल गांधी के गोवा का घर बिखरा, 11 में से 8 कांग्रेस विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
Goa Congress: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत कांग्रेस के आठ विधायकों को सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया.
![Goa Congress Crisis: भारत जोड़ने चले राहुल गांधी के गोवा का घर बिखरा, 11 में से 8 कांग्रेस विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन Goa Congress Big blow to Congress in Goa 8 out of 11 MLAs who swear loyalty will leave Hand claims BJP state president Goa Congress Crisis: भारत जोड़ने चले राहुल गांधी के गोवा का घर बिखरा, 11 में से 8 कांग्रेस विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/8bca00b08b371e61077158b34e5a14af1663142318294120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Congress Crisis: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को राज्य के आठ विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए कमल का दामन थाम लिया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत कांग्रेस के आठ विधायकों को सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया. बीजेपी में जो कांग्रेस के विधायक शामिल हुए हैं वो हैं- दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिलाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सेक्विएरा और रूडोल्फ फर्नांडिस. इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के छोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.
कांग्रेस के बीजेपी पर हमला
दूसरी तरफ विधायकों के छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नहीं पता कि लोभ में या डर से बीजेपी गए हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' से बीजेपी की जमीन खिसक गई है. उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगा वो किस मुंह से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं?
दरअसल, गोवा में 40 विधानसभा सीटें है और इस साल फरवरी महीने में चुनाव हुए थे. राज्य में बीजेपी गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के आठ विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे.
Goa | 8 Congress MLAs including Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes join BJP in presence of CM Pramod Sawant pic.twitter.com/uxp7YaZAUN
— ANI (@ANI) September 14, 2022
वफादार रहने की खाई थी कसम
गौरतलब है कि फरवरी के महीने में गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. ये गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग लेने की प्रतिज्ञा नहीं करते हैं.
All 40 Candidates from Congress - Goa Forward Party alliance take a #PledgeOfLoyalty to stay united & Loyal. They pledge to never support or participate in any activity that would sell Goa's identity. pic.twitter.com/bQmAewuUkI
— Goa Congress (@INCGoa) February 4, 2022
वहीं, ये खबर उस वक्त आयी है जब कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. आज भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है.
यह भी पढ़ें.
LPG Cylinder: केवल 750 रुपये में मिल रहा इंडेन का यह गैस सिलेंडर! इस तरह फटाफट कराएं बुकिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)