Goa Congress Crisis: गोवा में कांग्रेस पर सियासी संकट! सोनिया ने खुद संभाला मोर्चा, जानिए शुरूआत से लेकर अबतक क्या हुआ
Goa Crisis: गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बताया कि गोवा के नेता प्रतिपक्ष के पद से माइकल लोबो को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा हमारे पांच विधायक यहां है. कई दूसरे संपर्क में हैं.
![Goa Congress Crisis: गोवा में कांग्रेस पर सियासी संकट! सोनिया ने खुद संभाला मोर्चा, जानिए शुरूआत से लेकर अबतक क्या हुआ Goa Congress Crisis Sonia Gandhi herself took over the front know what happened from the beginning till now Goa Congress Crisis: गोवा में कांग्रेस पर सियासी संकट! सोनिया ने खुद संभाला मोर्चा, जानिए शुरूआत से लेकर अबतक क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/245e2215caeccbc7fd6f97144ec409931657521716_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Political Crisis: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा (Goa) में भी रानीतिक संकट गहराता जा रहा है. गोवा से इस प्रकार की खबरें आ रही है कि कांग्रेस के 6 से 10 विधायक पार्टी बदलकर बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है को गोवा में कांग्रेस (Congress) के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा. हांलाकि, बागी विधायकों ने अभी तक बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों से इनकार किया है. आइए आपको बताते हैं कि गोवा काग्रेस में विधायकों की इस बगावत की शुरूआत कब हुई और अबतक इस कहानी में क्या-क्या मोड़ आए हैं...
बता दें कि 40 विधायकों वाले गोवा विधानसभा (Goa Assembly) में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास वर्तमान में 20 विधायक हैं और उसे पांच अन्य विधायकों का भी सर्मथन हासिल है. वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं. जिसमें से 6 से 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है.
गोवा में सियासी भूचाल की शुरुआत रविवार सुबह से हुई थी. जिस समय कांग्रेस के सात विधायकों ने गोवा में एक होटल में बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक की. हांलाकि, बात सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. लेकिन तभी से गोवा कांग्रेस में संकट के बादल छाने लगे.
कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक
बता दें कि आज से गोवा में विधानसभा सत्र शुरू होना है. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस का विधायकों से संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक, दिंगबर कामत, माइकल लोबो, एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, यूरी अलेमो, एल्टन डकोस्टा, दलीला लोबो ने कांग्रेस से बगावत कर ली है. कल शाम कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई थी. लेकिन ये सभी नेता बैठक में नहीं पहुंचे. जिसके बाद दिनेश राव, गिरीश चोडनकरक और अमित पाटकर ने ही बैठक की.
कांग्रेस ने की लोबो पर कार्रवाई
कांग्रेस ने गोवा में संकट गहराते देख राज्य में माइकल लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया है. कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने लोगों को पद से हटाने का ऐलान किया. गुंडू ने बागी विधायकों पर साजिशन पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे माइकल लोबो और दिगंबर कामत की इस हरकत से काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता आती जारी रहेगी लेकिन पार्टी हमेशा रहेगी.
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
इससे पहले गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के 3 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 40 करोड़ का ऑफर दिया गया है. ये ऑफर कारोबारियों और कोयला माफिया ने दिया है. हांलाकि बीजेपी ने इस आरोपों का खंडन किया है.
सोनिया ने भेजा अपना दूत
गोवा में कांग्रेस में पड़ी फूट को रोकने और मौजूद हालात पर काबू पाने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वासनिक गोवा पहुंचकर राजनीतिक हालातों का जायजा लेंगे. वासनिक गोवा में कांग्रेस के बागी विधायकों से संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra Politics: महा विकास अघाड़ी के आगे साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बोले शरद पवार, कही ये बात
श्रीलंका: कंगाल हुए देश पर आखिर मोदी सरकार ने क्यों लुटाई अरबों डॉलर की "दरियादिली"?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)