गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधायक दिगंबर कामत ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है. बुधवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि दिगंबर कामत कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. दरअसल दिगंबर कामत मंगलवार को दिल्ली गए थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दिगंबर कामत दिल्ली, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने गए थे. हालांकि अब उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वह दिल्ली अपनी पत्नी के साथ एक शादी में शिरकत करने गए थे और उनका कांग्रेस छोड़कर किसी और पार्टी में जाना अफवाह के अलावा कुछ नहीं है.


आपको बता दें दिगंबर कामत कई बार बीजेपी-कांग्रेस में आते-जाते रहे हैं. साल 1994 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. साल 2005 में वह कांग्रेस में वापस आए और उसी साल बीजेपी की अगुवाई वाली मनोहर पर्रिकर सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी.


दिगंबर कामत साल 2007 से लेकर 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. 7 बार के विधायक रह चुके कामत साल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में सबसे आगे थे. 68 साल के कामत ने अपने गढ़ मडगांव से इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 


गोवा में हालिया चुनाव में क्या रहा था नतीजा?


गौरतलब है कि 10 मार्च को आए नतीजों में बीजेपी को 20 सीटें मिली थीं. वह बहुमत के आंकड़े (21) से महज एक सीट दूर थी. फिलहाल बीजेपी ने एमजीपी और 3 निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई है. चुनाव में कांग्रेस को 40 सदस्यों की विधानसभा में 11 सीटें हासिल हुई थीं. हार के बाद मार्च के अंत में कांग्रेस ने गोवा में अमित पाटकर को नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. जबकि दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्य समिति में शामिल किया गया था.


एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें संसद में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात


'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेत