Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी (BJP) नेता और सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने अब दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं. इन दोनों एफआईआर के दर्ज होने के बाद गोवा पुलिस इस मामले में जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. अब इस मामले में गोवा डीजीपी जसपाल सिंह (Jaspal Singh) का एक अहम बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सोनाली के परिवार के आरोपों और संदेहों की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा भेजी जाएगी. डीजीपी ने कहा कि इस मर्डर केस में उनकी पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है
गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह(Jaspal Singh) ने सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) की मौत के बारे में एक अहम बयान दिया हैं. उन्होंने कहा,"हम परिवार द्वारा लगाए गए कुछ आरोपों और संदेहों को सत्यापित करने के लिए एक टीम हरियाणा (Haryana) भेजेंगे क्योंकि उन संदेहों का भी जांच पर असर पड़ेगा. जांच अधिकारी के ब्रीफिंग के अनुसार, गोवा पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है." डीजीपी सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह ने बताया कि अलग -अलग एंगल से सोनाली केस की जांच की जा रही है. इस जांच में ड्रग्स से लेकर प्रॉपर्टी एंगल से जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर (FIR ) दर्ज हैं. एक एफआईआर में में सुधीर सांगवान और सुखविंदर आरोपी हैं. वहीं दूसरे केस में ड्रग्स (NDPS) का केस लिया गया है. जिसमें रेस्टोरेंट के मालिक, ड्रग पेडलर ,सुधीर और सुखविंदर को आरोपी बनाया गया है .गोवा पुलिस अपनी एक टीम हरियाणा भेजेगी. हरियाणा में प्रॉपर्टी से लेकर अन्य आरोपों और पुराने मामलों की जांच भी गोवा पुलिस की टीम करेगी. गौरतलब है कि आज शनिवार को ही इस केस में एक नई एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं. ये एफआईआर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 (NDPS) के तहत दर्ज की है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हुई थी. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताई गई थी, लेकिन बाद में उनके परिवार ने उनकी हत्या का शक जताया था. उनके परिवार ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर कई संजीदा आरोप लगाए. इस वक्त गोवा पुलिस मामले की हर एंगल जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: