(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Goa Election 2022: सीएम Pramod Sawant ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- जब पार्टी को नेताओं पर भरोसा नहीं, तो जनता कैसे करेगी
Goa Election News: गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. सभी पार्टियां इस वक्त चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं.
Goa CM Pramod Sawant: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) को 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. सावंत ने कांग्रेस पर गोवा में सीएम चेहरा घोषित न करने पर तंज कसा. सावंत ने उम्मीद जताई कि बीजेपी विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करके दोबारा सरकार बनाएगी. सावंत ने कहा कि जो विकास पिछली सरकारें 50 साल में नहीं कर पाईं, उससे ज्यादा विकास बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को उनके काम पर भरोसा है और वे लोगों के बीच जाते हैं. सावंत ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत हासिल करेगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रमोद सावंत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है तो पार्टी गोवा में ऐसा क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो कई नेता पार्टी छोड़कर चले जाएंगे. सावंत ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की हाईकमान को अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है तो जनता इन पर विश्वास कैसे करे. सावंत ने कहा कि वह लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और अपने काम के बारे में बता रहे हैं. लोग मुझे सीएम के चेहरे के रूप में पसंद करेंगे.
टीएमसी और 'आप' पर यह बोले सावंत
जब प्रमोद सावंत से आम आदमी पार्टी और टीएमसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर यह दोनों पार्टियां बीजेपी को टक्कर दे रही हैं. इन दोनों पार्टियों को चुनाव में कुछ सीटें मिल सकती हैं. हालांकि प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी आसानी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सक्षम होगी और 10 मार्च को इसका ऐलान हो जाएगा.
14 फरवरी को होगी वोटिंग
गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. पिछली बार कांग्रेस ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बीजेपी ने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. इस बार बीजेपी के अलावा राज्य में आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में खड़ी हो गई है. इससे गोवा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Punjab Assembly Elections 2022: 68 सीटों पर सीधा असर, 35 पर खेल बिगाड़ने का माद्दा, पंजाब में ऐसा है डेरों का रुतबा
PM Modi in Lok Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी