Goa Election 2022: कांग्रेस शरद पवार की NCP समेत इन दलों के साथ कर सकती है गठबंधन, बातचीत जारी
Goa Election 2022: गोवा में ऐसे समय में कांग्रेस गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है जब कई नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं.
Goa Election 2022: गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पार्टी गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है. कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन की संभावना को लेकर बातचीत कर रही है.
एआईसीसी गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने पत्रकारों से कहा कि इन सभी दलों का विचार है कि गोवा को बीजेपी के नेतृत्व वाली "भ्रष्ट और सांप्रदायिक" सरकार से छुटकारा दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “अगर यह गठबंधन साकार होता है तो इसका मुख्य उद्देश्य गोवा में पांच साल के लिए एक स्थिर सरकार देना होगा.”
गोवा में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. जीएफपी और एमजीपी पिछले पांच वर्षों में कुछ समय के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा रही हैं.
राव ने कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ गठजोड़ के लिए तैयार है जो गोवा को समझते हैं, मिट्टी से जुड़े हैं और गोवा की संस्कृति और समुदाय को समझते हैं. साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 17 सीटें जीती थीं और बीजेपी को 13 सीटें मिली थी. हालांकि, बीजेपी ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया.
पिछले पांच साल में कांग्रेस के 13 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं और ज्यादातर बीजेपी में चले गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लुइज़िन्हो फलेरो हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
Salman Khurshid Book Issue: सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी