गोवा विधायक दल की बैठक क्यों हुई रद्द? अब इस दिन चुना जाएगा विधायक दल का नेता !
विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने राज्य की 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी का दावा है कि उसे तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है और वह बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है.
![गोवा विधायक दल की बैठक क्यों हुई रद्द? अब इस दिन चुना जाएगा विधायक दल का नेता ! Goa Election 2022 Goa BJP MLAs Meeting Cancelled on Saturday know the reason ANN गोवा विधायक दल की बैठक क्यों हुई रद्द? अब इस दिन चुना जाएगा विधायक दल का नेता !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/1f1cdb61f75dd9abb452a0775f116904_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोवा विधायक दल की बैठक करने दिल्ली से जो सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड के ऑब्जर्वर आने वाले थे, वो शनिवार को नही आए. ऐसी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पणजी दफ्तर से मिली है. पीएम मोदी के गुजरात दौरे के कारण सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में देरी हो रही है. इस देरी के कारण गोवा में चुने हुए 20 विधायकों की बैठक नहीं हो पा रही. इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाना है.
अब कहा जा रहा है कि रविवार या सोमवार को ये बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सभी विधायक राज्यपाल को जाकर मिलेंगे और अपना बहुमत का पत्र राज्यपाल को देंगे. इसके बाद राज्यपाल शपथ विधि का दिन देंगे और शपथ विधि होगी. गोवा में 16 मार्च को इस मंत्रिमंडल का कार्यकाल खत्म हो रहा है और नई सरकार को 16 मार्च के पहले बनाया जाना जरूरी है. ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि गोवा विधायक दल का नेता का नाम तय करके मुख्यमंत्री की शपथ पहले करवा ली जाए और मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में हो.
गोवा बीजेपी चाहती है कि केंद्रीय नेतृत्व भी गोवा की नई सरकार के शपथ विधि में शामिल हो, लेकिन यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर के राज्यों की सरकार के शपथ विधि में भी केंद्र के नेताओं की मौजूदगी होने वाली है. ऐसे में गोवा बीजेपी डेट या समय को लेकर कोई विवाद करना नहीं चाहती. इसलिए भी गोवा बीजेपी नए सरकार के गठन में जल्दबाजी नहीं दिखा रही. 10 मार्च को घोषित किए गए नतीजों में बीजेपी ने राज्य की 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी का दावा है कि उसे तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है और वह बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)