Goa Election 2022: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके साथ ही अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-जीएफपी के बीच गठबंधन पर अंतिम मुहर लग गई है.
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडुराव ने बताया कि दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में सीटे बंटवारे पर भी निर्णय हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां गोवा को भाजपा के कुशासन से मुक्त कराना चाहती हैं. दोनों साथ मिलकर लड़ेंगी और गोवा में एक साफ-सुथरी तथा पारदर्शी सरकार देंगी.’’
उधर, सरदेसाई ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अपने साथियों के साथ आज राहुल गांधी से मुलाकात की. हमने गोवा में बीजेपी के भ्रष्ट, अक्षम और अलोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए जनता की तरफ से संकल्पित और एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई.’’
गोवा में अगले साल फरवरी-मार्च में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस, जीएफपी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में है. कांग्रेस और जीएफपी के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत होने की खबरें थीं. गुंडुराव ने कहा, ‘‘फिलहाल जीएफपी के साथ गठबंधन तय हो गया है. आने वाले दिनों में कुछ अन्य दलों के साथ भी बात बन सकती है.’’