TMC On Arvind Kejriwal Statement: गोवा (Goa) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी राज्य में ज़ोरदार प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच केजरीवाल ने ममता का पार्टी को लेकर कहा कि टीएमसी गोवा में कहीं भी रेस में नहीं है. केजरीवाल के इस बयान पर अब तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है.


तृणमूल कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान वाले ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, "हम लोगों के लिए काम करने और उनके दुख और सुख में उनके साथ खड़े रहने में यकीन करते हैं. जो लोग चुनाव को लेकर पुर्वानुमान और वोट शेयर की भविष्यवाणी में शामिल हैं, वो सिर्फ अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता और हताशा दिखा रहे है."


तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कहा है कि गोवा के लोगों को यह तय करने दें कि किसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.


 






आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने गोवा के पणजी (Panaji) में कहा कि मेरे हिसाब से टीएमसी सरकार के पास 1 फीसदी वोट शेयर भी नहीं. उन्होंने कहा, "वो पार्टी 3 महीने पहले गोवा में आई है, डेमोक्रेसी ऐसे नहीं चलती. आपको कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है और आपको जनता के बीच काम करने की ज़रूरत है."


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आप हो सकता है टीएमसी को ज़रूरत से ज्यादा महत्व दे रहे हों, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो रेस में कहीं भी खड़ी है."