Goa Election 2022: चुनाव से पहले गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए विधायक लॉरेंसो
Goa Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने विधायक एलेक्सो आर. लॉरेंसो को पार्टी की गोवा इकाई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है.
Goa Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने विधायक एलेक्सो आर. लॉरेंसो को पार्टी की गोवा इकाई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है. एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कर्टोरिम से विधायक लॉरेंसो को पार्टी की प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जेम्स एंड्रेड को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Curtorim MLA Aleixo Reginaldo Lourenco appointed as Working President of Goa Pradesh Congress Committee (GPCC), James Andrade as Treasurer. pic.twitter.com/k8oGcL3xau
— ANI (@ANI) October 17, 2021
गोवा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा. राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान ने रविवार को मीडिया से कहा कि सत्र के दौरान 77 तारांकित और 325 अतारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि और धन्यवाद प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और कार्य मंत्रणा समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी. उलमान ने कहा कि सदन अनुदान मांगों के दूसरे हिस्से को भी पारित करेगा. इसके अलावा गोवा वृक्ष संरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देने के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस से निकल कर कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया है और अब तृणमूल कांग्रेस यहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने को तैयार है.