Goa Assembly Election 2022: चुनाव आयोग के समक्ष दायर एक शिकायत में, तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि शाह ने हाल ही में चुनावी राज्य के दौरे के दौरान गोवा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मंदिर की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया था.
टीएमसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शिकायत "BJP के सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है जिसमें अमित शाह को अनुयायियों की भीड़ के साथ एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, अर्थात् बोरिम में साईं बाबा मंदिर से प्रचार करते देखा जा सकता है."
बोरिम गांव दक्षिण गोवा जिले में स्थित है. अमित शाह वहां 30 जनवरी को गोवा में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए BJP के प्रचार के लिए गए थे. शिकायत में यह भी कहा गया है, "इसके अलावा, कोविड संशोधित बोर्ड दिशानिर्देश 2022 के उल्लंघन में, न तो अमित शाह और न ही उनके किसी अनुयायी को प्रचार प्रक्रिया के दौरान मास्क पहने या निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए देखा गया."
कब है चुनाव
गोवा की 14 फरवरी को 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे. राज्य में बीते 21 जनवरी से नामांकन शुरू हुआ था और 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं.
ये भी पढ़ें: संसद में दिए PM Modi के बयान पर घमासान, केजरीवाल ने बताया झूठ, कांग्रेस ने कहा- बिना योजना के लॉकडाउन थोपा था