Rahul Gandhi Virtual Rally in Goa: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गोवा विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए शुक्रवार को सैंकलिम (Sanquelim) में वर्चुअल रैली ‘निर्धर’ को संबोधित किया. राहुल ने गोवा में कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘न्याय योजना’ (Nyay Scheme) लागू करने का वादा किया. इसके अलावा रोजगार को लेकर भी कई बड़े वादे किए. रैली शुरू करने से पहले राहुल सैंकलिम के श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. राहुल ने उम्मीद जताई कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राहुल की इस वर्चुअल रैली से हजारों लोग जुड़े. 


राहुल ने गोवा के लोगों से किए ये बड़े वादे 
उन्होंने वर्चुल रैली में सरकार बनने पर ‘न्याय स्कीम’ लागू करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा, “हम गोवा के लोगों के लिए 'न्याय स्कीम' लाएंगे. हम हर महीने 6000 रुपये गोवा के सबसे गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में डालेंगे. 72,000 रुपये साल के आपके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.” उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर कहा, “हमारा पूरा ध्यान रोज़गार पैदा करने पर होगा. हम जानते हैं कि रोज़गार किस प्रकार से पैदा किया जाता है. कांग्रेस पार्टी इसे समझती है. हमने किया भी है. हम एक बार फिर आपको करके दिखा देंगे.”


ABP C Voter Survey: 'बीजेपी को सजा' देने के किसानों के एलान का चुनाव पर असर होगा? लोगों के जवाब ने चौंकाया


टिकट बंटवारे को लेकर यह बोले राहुल
राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा, “इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जिन्होंने धोखा दिया है, हम उनको टिकट नहीं देने वाले हैं. इस बार हमने नए लोगों को टिकट दिया है. पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.” पिछली बार चुनावों में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की थीं, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही थी. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. राहुल गांधी ने उन लोगों का बिना नाम लिए तंज कसा.


कब होगा गोवा चुनावों के लिए मतदान?


गोवा विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. पिछली बार कांग्रेस ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बीजेपी ने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. इस बार बीजेपी के अलावा राज्य में आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में खड़ी हो गई है. इससे गोवा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: मायावती बोलीं- यूपी में गुंडे माफियाओं का बोलबाला, अखिलेश यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप