गोवा में में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीजे
![गोवा में में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीजे Goa Election To Be Held On Feb 4th In Single Phase Eci 2 गोवा में में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीजे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/04125824/EC-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. गोवा में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि गोवा के अलावा इस साल यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं.
गोवा में विधानसभा का कार्यकाल
गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर चुनाव होने हैं.
गोवा में किस पार्टी के पास कितनी सीटें
गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 21 सीटें बीजेपी के पास, 9 सीटें कांग्रेस और बाकी 10 सीटें छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के पास हैं.
आज से आचार संहिता लागू
देश में इस साल यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनवा होने हैं. जिसके मद्देनज़र आज चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी है.
गोवा में 11 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2017 है.
यह भी पढें
FULL INFORMATION यूपी विधानसभा चुनाव : सात चरणों में पड़ेंगे वोट, 11 मार्च को आएंगे नतीजे
पंजाब में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीज़े
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 15 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान, 11 मार्च को आएंगे नतीजे
जानें- कब खत्म हो रहा है यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल
यूपी सहित पांच राज्यों में आचार संहिता लागू, जानें- क्या होती है आचार संहिता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)