Goa Elections: गोवा में विधानसभा चुनाव एक चरण में 14 फरवरी को होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. जिसके लिए आज बीजेपी अपने 38 उम्मीदवारों की सूचा जारी करेगी. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे उत्पल पार्रिकर बीजेपी लिस्ट घोषित करेंगे साथ ही इसके बाद वो मीडिया से भी बातचीत करेंगे.
बता दें, उत्पल पर्रिकर ने गोवा की पंजिम विधान सभा सीट से टिकट मंगा है. जानकारी के मुताबिक गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने उत्पल पर्रिकर को पंजीम छोड़ दूसरे दो अन्य ऑप्शन पर विचार करने को कहा है. देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या उत्पल पर्रिकर को पंजिम सीट से टिकट मिलती है या नहीं.
आइये देखते हैं बीजेपी के 38 उम्मीदवारों के नाम
गोवा BJP के 38 सम्भावित उमीदवार ये हो सकते है, abp news को सूत्रों से मिली जानकारी
नोर्थ गोवा
मांद्रे : दयानंद सोपटे
पेडणे : प्रवीण आर्लेकर
थिवी : नीलकंठ हलवणकर
म्हापसा : जोशुआ डिसोझा
शिवोली : दयानंद मांद्रेकर
सालगाव : जयेश सालगावकर
कलंगुट : गुरुदास शिरोडकर
पर्वरी : रोहन खंवटे
हलदोन : ग्लेन टिकलो
पंजिम : बाबुश मोंसेरात
तालगाव : जेनिफर मोंसेरात
सांताक्रूज : आमोल डिकुन्हा
सांत आंद्रे : फ्रान्सिस सिल्व्हेरा
कुंभारजुवे : जेनिता मडकईकर
मये : पेमेंद्र शेठ
साखली : डॉ. प्रमोद सावंत ( CM )
पर्यें : डॉ. दिव्या राणे
वालपाई : विश्वजीत राणे
साउथ गोवा
मडकई : ऍड. विद्या गावडे
प्रियोल : गोविंद गावडे
फोंडा : रवी नाईक
शिरोडा : सुभाष शिरोडकर
मुरगाव : मिलिंद नाईक
वास्को : दाजी सालकर
दाबोली : माविन गुदिन्हो
फातोर्डा : दामू नाईक
मडगाव : बाबू आजगावकर
वेळी : सावियो रॉद्रीग्स
कोकली : क्लफायास डायस
केपे : चंद्रकांत कवलेकर ( DCM )
कुडचडे : निलेश काब्राल
सावर्डे : गणेश गावकर
सांगे : सुभाष फलदेसाई
काणकोण : रमेश तवडकर
यह भी पढ़ें.