Goa Elections: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गोवा में एनसीपी और शिवसेना साथ में मिलकर महाविकास अघाड़ी स्थापित करना चाह रही था लेकिन कांग्रेस ने इसमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. संजय राउत ने कहा कि, कांग्रेस को लगता है कि वो अकेले ही गोवा में सरकार बना लेगी. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमारी महाविकास अघाड़ी पैटर्न को दोहराने की कोशिश को नाकाम साबित कर दिया.
संजया राउत ने आगे कहा कि भले ही राज्य में कांग्रेस का साथ हमें नहीं मिल सका लेकिन एनसीपी के साथ हमारी बातचीत लगातार चल रही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है. बता दें, संजय राउत की एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ अहम बैठक होनी है. माना जा रहा है इस बैठक में गठबंधन और चुनावी फॉर्मुले को लेकर मुहर लग सकती है. संजय राउत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गोवा में हम बहुत अधिक सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच करारी टक्कर है.
आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे की घोषणा की
गोवा में आम आदमी पार्टी भी अपनी किसमत आजमा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान किया. उन्होंने ऐलान किया कि इस बार गोवा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की तरफ से सीएम के उम्मीद्वार अमित पालेकर होंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं. केजरीवाल ने कहा कि अमित गोवा के हर समुदाय के लोगों की मदद करते आए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा मदद कोरोना के दौरान की है.
यह भी पढ़ें.
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव