Goa Elections 2022: गोवा में किसी भी दिन विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. इससे पहले नेताओं की ओर से दल बदल जारी है. अब गोवा प्रदेश कांग्रेस सिमित (GPCC) की प्रवक्ता राखी प्रभुदेसाई नाइक ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राखी प्रभुदेसाई नाइक अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी में शामिल हो गई हैं.


जीपीसीसी के अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा


नाइक ने जीपीसीसी के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “भारी मन से और बहुत सोच-विचार करने के बाद मैंने आईएनसी गोवा में अपनी छोटी लेकिन सार्थक पारी समाप्त करने का फैसला किया है. मैंने अपना इस्तीफा गिरीश चोडांकर को भेज दिया है.”


कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व दिशाहीन- नाइक


अपने त्यागपत्र में नाइक ने कहा कि वह "दिशाहीन नेतृत्व" के कारण पार्टी में निराश होने लगीं थी. नाइक दो महीने पहले शिवसेना से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थी. नाइक ने कहा कि गोवा में कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी जैसे राष्ट्रीय नेताओं की सीख के खिलाफ काम कर रहे हैं, और स्थानीय नेतृत्व दिशाहीन है.


बाद में शाम को, नाइक तृणमूल की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गईं. नाइक ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में शामिल होने का फैसला किया, क्योंकि यह गोवा में बीजेपी का एकमात्र राजनीतिक विकल्प है.


यह भी पढ़ें-


Omicron in India: देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 2630 मामले दर्ज, जानिए किस राज्य में क्या है ताजा स्थिति


PM's Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, तीन दिन मे सौंपेगी रिपोर्ट