Goa Election 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे (Pratapsingh Rane) को राज्य की बीजेपी सरकार ने आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया है. मीडिया से बातचीत करते हुए गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने गुरुवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे को कैबिनेट मंत्री का स्थायी दर्जा देने का फैसला लिया है. प्रताप सिंह राणे वर्तमान में पोरीम विधानसभा (Poriem Assembly) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक हैं. विधायक के रूप में उन्होंने 50 साल पूरे कर लिए हैं.


प्रताप सिंह राणे को आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा


कांग्रेस नेता और विधायक प्रताप सिंह राणे को आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का एलान करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह राणे ने विधायक (MLA) के तौर पर 50 साल पूरे कर लिए हैं. इसलिए कैबिनेट ने ये फैसला किया है कि MLA के रूप में 50 साल पूरे करने पर प्रतापसिंह राणे को कैबिनेट का दर्जा दिया जाएगा.





 





विधायक के रूप में प्रताप सिंह राणे के 50 साल पूरे


बताया जा रहा है कि बीजेपी की सरकार की ओर से प्रताप सिंह राणे को सम्मान देने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि राणे ने मौजूदा कार्यकाल के दौरान गोवा विधानसभा में एक विधायक के रूप में 50 साल पूरे कर लिए. अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पहले प्रताप सिंह राणे के रिटायरमेंट को लेकर भी अटकलें हैं. हालांकि जानकारी के मुताबिक कांग्रेस एक बार फिर से प्रताप सिंह राणे को पोरीम विधानसभा (Poriem Assembly) क्षेत्र से ही कैंडिडेट बना सकती है जहां से वो पिछले कई बार से चुनाव जीतते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Corona Omicron In Delhi: दिल्ली के मार्केट्स और मॉल्स में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें, ये है नई गाइडलाइन