नई दिल्ली: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शोक व्यक्त किया. अपने शोक संदेश में आडवाणी ने कहा कि मृदुला जी ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और समाज की सेवा में समर्पित किया.


लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, “मैं बीजेपी की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वे कई लोगों के आदर्श थीं. मृदुला जी ने अपना जीवन देश, पार्टी और लोगों की सेवा में समर्पित किया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण, कमजोर वर्ग के और समाज के कमजोर तबके के उत्थान में भी अहम योगदान दिया. इसके साथ ही विचारों पर प्रभाव डालने वाली कई किताबें भी लिखीं और साहित्य के क्षेत्र में महान योगदान दिया.”



आडवाणी ने आगे कहा, “वे एक शानदार शख्सियत थीं. उन्होंने अपनी गर्मजोशी भरे और दयालु स्वभाव से कइयों को प्रभावित किया. उनसे मिलना हमेशा सुखद रहा. उन्होंने साल 2019 में गोवा राजभवन में मेरी और मेरे परिवार की शानदार मेजबानी की थी और हमने उनके और उनके परिवार के साथ यादगार सप्ताह बिताया.”


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “देश ने एक असधारण नेता खो दिया. ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले. डॉ राम कृपाल जी, नवीन और उनके परिवार को सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.”


पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने भी जताया शोक


गोवा की पूर्व राज्यपाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह एक समाज सेवी के अलावा कुशल लेखिका भी थीं जिन्होंने साहित्य और सांस्कृतिक जगत में भी बहुत बड़ा योगदान दिया.


मृदुला सिन्हा (77 साल) का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. वह बिहार से थीं और जनसंघ से जुड़ी हुई थीं. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं.


बेंगलुरू टेक समिट 2020 का कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियां होंगी शामिल