TMC Demands Action Against CM: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में बीजेपी शासित गोवा सरकार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की और अगले 72 घंटों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफा देने को कहा. वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल के रूप में कार्यरत सत्य पाल मलिक (Satya Pal Malik) ने कहा, "भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के बाद मुझे हटा दिया गया था. जबकि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री से कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी."


गोवा (Goa) की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने कहा, "बीजेपी द्वारा नियुक्त राज्यपाल ने एक विस्फोटक बयान दिया है कि गोवा सरकार और गोवा के मुख्यमंत्री सड़क हो या कोविड हर क्षेत्र में भ्रष्ट सरकार चलाते हैं. तृणमूल अगले 72 घंटों में सीएम के इस्तीफे और एक सेवानिवृत्त एससी न्यायाधीश के साथ सभी भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग करती है. ”


 






कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कुप्रबंधन


गोवा टीएमसी ने सोमवार को "बीजेपी सरकार के कुशासन के कारण गोवा के लोगों की पीड़ा" को उजागर करने के लिए एक 'पीपुल्स चार्जशीट' भी जारी की. टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुइज़िन्हो फलेरियो ने कहा, "बिल्ली बैग से बाहर है. आज, हमने गोवा में सरकार के खिलाफ 'पीपुल्स चार्जशीट' जारी की और एक स्पष्ट मामला बनाया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कुप्रबंधन था, और आज ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चार्जशीट में जो कुछ भी उल्लेख किया है, उसकी पुष्टि कर दी है."


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: पंजाब के मंत्री ने मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को सौंपे 50-50 लाख के चेक


खाद्य तेलों और प्याज़-टमाटरों की कीमत से लोग बेहाल, जानें कब तक मिल सकती है राहत