Goa Governor's At Lalu Yadav: चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को हाल ही में दोषी ठहराया गया है. जिसे देखते हुए अब गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने उनपर टिप्पणी की है. पिल्लई ने जेपी आंदोलन को याद करते हुए कहा, 'साल 1970 के दशक में नेशनल इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन के सूत्रधार जयप्रकाश नारायण (जेपी) की आत्मा भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.'


उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लालू कभी भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के चैंपियन के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब सलाखों के पीछे है'. वहीं गोवा के राज्यपाल ने केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि पिछले 80 महीनों में इस सरकार के किसी भी सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी आरोप नहीं लगाए गए. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि ऊंचे स्तर पर भ्रष्टाचार के प्रति असहिष्णुता शासन के निचले स्तर तक फैल जाएगी. 


पांचवीं बार अदालत ने ठहराया दोषी 


ANI से बात करते हुए पिल्लई ने कहा, "सुबह मैंने एक अखबार पढ़ा, जिसमें दो युवा महिलाओं को मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए अपनी शारीरिक रूप से विकलांग मां को गोद में लिए दिखाया गया था. यह गोवा में मतदाताओं की ताकत को दर्शाता है. यह लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है." पिल्लई ने आगे कहा "उसी कागज पर, मुझे एक और तस्वीर भी देखने के मिली. वह तस्वीर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लोगों के एक समूह के साथ चलते हुए दिखाती है. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में पांचवीं बार अदालत ने दोषी ठहराया था. सभी अदालत के पांच फैसलों ने जनता के धन की लूट को उजागर किया है."


100 प्रतिशत टीकाकरण करने में सफल रहे


राज्यपाल ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि राज्य में 100 प्रतिशत COVID-19 टीकाकरण का प्रबंधन करने में सफल रहा. पिल्लई ने कहा, "हम मेडिकल स्टाफ, सरकारी अधिकारियों और गोवा के लोगों की मदद से राज्य में 100 प्रतिशत टीकाकरण करने में सफल रहे हैं. COVID-19 के तीसरे फेज का प्रसार तेजी से कम हो रहा है और हमने अपन जीवन में सामान्य स्थिति फिर से शुरू कर दी है."


ये भी पढ़ें:


Ukraine-Russia Tension: यूक्रेन-रूस के बीच और बढ़ा तनाव, अमेरिका ने कहा- जल्द होगा हमला, भारत पर पड़ेंगे ये 5 बड़े असर


UP Election: PM मोदी ने तीन तलाक पर विपक्ष पर किया हमला, कहा- 'पूरा कुनबा उसके खिलाफ था, लेकिन मुस्लिम महिलाएं दे रही हैं आशीर्वाद'