Indian Navy Submarine Collides With Fishing Boat Off Goa: गोवा के समुद्री तट पर एक हादसे की खबर है. भारतीय नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, गोवा में शुक्रवार (22 नवंबर 2024) को मछली पकड़ने वाला एक जहाज भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गया. मछली पकड़ने वाले जहाज में 13 चालक दल मौजूद थे. टक्कर के बाद सभी लापता हो गए.


हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ही भारतीय नौसेना ने बड़े पैमाने पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लापता लोगों की तलाश में 6 जहाज और विमान तैनात किए गए. काफी जद्दोजहद के बाद टीम ने चालक दल के 11 सदस्यों को सकुशल तलाश लिया, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं. नौसेना की टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है.


मार्थोमा गोवा तट से करीब 70 मील दूर हुआ हादसा


रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एक पोत मार्थोमा गोवा तट से लगभग 70 समुद्री मील दूर एक स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी से टकरा गया. इससे पोत में सवाल 13 लोग समुद्र में लापता हो गए. इसके बाद फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. रक्षा मंत्रालय ने इस कड़ी में 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है. समुद्री बचाव समन्वय केंद्र मुंबई (MRCC) के साथ कोऑर्डिनेट किया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन और तेज करने के लिए कोस्ट गार्ड सहित अतिरिक्त संसाधनों को इलाके में लगाया गया है. इसके अलावा इस घटना की जांच भी की जा रही है."


क्या हैं स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां


स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां हिंद महासागर में भारत की नौसैनिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये पनडुब्बियां सतह-विरोधी युद्ध, पनडुब्बी-विरोधी युद्ध, खुफिया जानकारी एकत्र करना, माइन बिछाना और क्षेत्र की निगरानी सहित कई तरह के मिशनों को अंजाम दे सकती हैं. इस पनडुब्बी की खास बात ये भी है कि इससे हमला पानी के नीचे या सतह पर टॉरपीडो और ट्यूब-लॉन्च की गई एंटी-शिप मिसाइलों दोनों के साथ किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Gautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी रिश्वत केस पर मची रार, बीजेपी और विपक्ष का एक दूसरे पर वार