नई दिल्ली : 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में कांग्रेस की बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 28 सीटें जीतीं तो के हिस्से बीजेपी को 21 सीटें आईं. मणिपुर के सीएम रहे इबोबी सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं इरोम शर्मिला इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव हार गईं. शर्मिला ने हार के बाद राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है.


वहीं गोवा में भी कांग्रेस को जीत कांग्रेस मिली. गोवा में कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की तो BJP को मिली 13 सीटें मिलीं. गोवा के सीएम रहे लक्ष्मीकांत पार्सेकर भी अपनी सीट से हारे गए. कांग्रेस नेता ने दिग्विजय सिंह ने कहा कि CM के तौर पर हर संभावना को तलाशा जाएगा.




  • मणिपुर में शुरुआती रुझान के मुताबिक कांग्रेस-बीजेपी 1-1 सीट पर आगे चल रही है.

  • मणिपुर में शुरुआती रुझान के मुताबिक बीजेपी 1 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे.




  • गोवा में शुरुआती रुझान के मुताबिक कांग्रेस 3 सीट पर आगे.

  • रुझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी- 4 और कांग्रेस- 6 सीटों पर आगे.




  • रुझानों के मुताबिक मणिपुर में कांग्रेस 8 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे.