Goa Murder Case: गोवा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने जब सर्विस अपार्टमेंट के कमरे की तलाशी ली है तो उसे वहां से एक चाकू, तौलिया और तकिया बरामद हुआ है. भले ही ये साधारण सी चीजें मालूम जान पड़ती है, लेकिन इनके जरिए पुलिस इस पूरे हत्याकांड को सुलझा सकती है. गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट के कमरे में बेंगलुरू की रहने वाली सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की हत्या की है. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद उसके शव को बैग में रखकर बेंगलुरू जा रही थी. मगर उसे रास्ते में ही पुलिस ने शव के साथ गिरफ्तार कर लिया. गोवा में रहने के दौरान सूचना जिस अपार्टमेंट में ठहरी थी, उसमें से एक चाकू, तौलिया और तकिया बरामद हुआ है. सूचना ने छह जनवरी को चेक इन किया और आठ जनवरी तक वहां रही. सूचना को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया था, फिर उसे गोवा पुलिस को सौंप दिया गया.
तौलिए पर मिले थे खून के धब्बे
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना के जाने के बाद जब स्टाफ कमरे की सफाई करने गया, तो उसे वहां से तौलिए पर खून के धब्बे मिले. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और बताया कि इस कमरे में रुकने वाली महिला एक बहुत बड़े और भारी बैग के साथ यहां से गई है. वह अपने बेटे के साथ यहां आई थी, मगर जाते वक्त उसका बेटा कहीं दिखाई नहीं दिया. पुलिस को तुरंत शक हुआ और फिर सूचना को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया गया.
सूचना ने की थी सुसाइड की कोशिश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चार साल के बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है. हत्या के लिए या तो किसी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है या फिर किसी तकिए का. पुलिस ने इससे पहले ये भी बताया था कि आरोपी महिला ने अपनी कलाई काटकर सुसाइड करने की कोशिश भी की थी. मगर फिर उसने खून रोकने के लिए तौलिए का इस्तेमाल किया. इस वजह से ही तौलिए पर खून के धब्बे मौजूद थे. पुलिस हिरासत में सूचना की कलाई पर पट्टी बंधी हुई भी दिखाई दी.
खून के दाग पर दी ये सफाई
पुलिस ने कहा, 'क्राइम सीन से बरामद की गई चीजों में एक चाकू, लाल रंग का बैग, तौलिया और एक तकिया शामिल है.' कैब से बेंगलुरू जाते वक्त जब पुलिस ने सूचना को फोन कर उससे पूछा था कि तौलिए पर दाग कैसा है तो उसने आरोपी ने बताया था कि खून के धब्बे उसके पीरियड की वजह से थे. बेटे को लेकर किए गए सवाल पर सूचना ने कहा था कि वह उसके एक दोस्त के यहां है. आरोपी महिला ने बकायदा पुलिस को अपने दोस्त का फर्जी पता भी दिया था.
यह भी पढ़ें: 'कोर्ट के आदेश को नहीं कर सकती बर्दाश्त...', सूचना के गोवा वाले रूम से मिली चिट्ठी ने खोला बेटे के कत्ल का एक और राज