Suchana Seth Case Update: सूचना सेठ केस में पुलिस को पता चला है कि 4 साल के बच्चे के मर्डर से ठीक एक हफ्ते पहले हत्यारी मां (कर्नाटक की एआई कंपनी की सीईओ सूचना सेठ) उसे लेकर गोवा गई थी. सेठ वहां के एक होटल में पांच दिनों तक ठहरी थी. जांच में यह भी सामने आया है कि कोर्ट ने सेठ के पति वेंकट रमन को हर रविवार को बेटे से मिलने की छूट दी थी पर सूचना के सिर पर बेटे को पति से न मिलने देने की सनक सवार थी. यही वजह है कि एक हफ्ते में उसने दो बार गोवा ट्रिप की और दूसरी बार वहां पहुंचने पर पांच सितारा होटल के कमरे में बच्चे को मौत के घाट उतार कर उसकी लाश बैग में ठिकाने लगी दी थी.
Goa में 5 दिन बिता Bengaluru लौट गई थी सेठ
पुलिस सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि सूचना सेठ नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2023 (रविवार) पर गोवा पहुंची थी. वह वहां 5 दिन तक रुकी और तब चार साल का बेटा भी साथ था. वहां घूमने के बाद 4 जनवरी को वह बेटे के साथ बेंगलुरु लौटी. वैसे, 31 दिसंबर को रविवार था और उसने बेटे को पति से नहीं मिलने दिया था. वेंकटरमन से उसने कहा था कि बेटे की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह उसे मिलने के लिए नहीं भेज सकती. पुलिस एफआईआर में जिक्र है कि 4 जनवरी को गोवा से लौटने पर सूचना सेठ दो दिनों तक बेंगलुरु में रही. उसने तभी अगले रविवार (7 जनवरी) के लिए भी प्लान बना लिया था और 6 से 10 जनवरी तक चार दिनों के लिए होटल बुक किया. फिर बेंगलुरु से 6 जनवरी (शनिवार) को वह गोवा लौटी. उसने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम इलाके में सोल बनयान ग्रैंड होटल में रूम नंबर 404 में चेक इन किया था. उसने जब वहां एंट्री की थी तब बेटा भी साथ था. रिसेप्शन पर उसने आईडी कार्ड भी दिया और इसी दौरान बच्चे को मौत के घाट उतारा.
Suchana Seth ने बुकिंग टाइम पूरा होने से पहले किया चेक-आउट
होटल रूम में उसका एक और रविवार (7 जनवरी) गुजरा. पति ने बेटे से मिलने के लिए संपर्क किया लेकिन उसने बात नहीं की. उसी रात (रविवार) करीब 9.10 बजे सूचना ने होटल के कर्मचारियों से कहा कि वह 'जरूरी काम' से बेंगलुरु जा रही है इसलिए जल्दी चेक आउट करना चाहती है. होटल की ओर से उसे बताया गया कि उसका कमरा तो 10 जनवरी तक के लिए बुक है जिस पर उसने समय से पहले चेक आउट करने की बात दोहराई. उसने इस चीज को जरूरी बताया था.
Bengaluru जाने को मचा रही थी जल्दी! बोली थी, 'पैसे की चिंता मत करो'
सूचना सेठ ने 8 जनवरी (सोमवार) की रात करीब 10 बजे होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी बुक कराने की गुजारिश की. हालांकि, होटल की ट्रैवल डेस्क ने बताया कि बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट सबसे बढ़िया विकल्प है और यह सस्ता भी पड़ेगा पर सूचना ने पैसे की चिंता न करने के लिए कहा था. सेठ बोली थी कि वह कैब से ही जाएगी इसलिए उसे जल्दी बुक किया जाए.
बेटे संग गई थी, बैग के साथ लौटी
8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात करीब एक बजे इनोवा कार होटल पहुंची. जानकारी पर सूचना सेठ फौरन रिसेप्शन पर पहुंची और उसने होटल का बिल चुकाकर चेकआउट कर लिया. ध्यान देने वाली बात है कि वह वह होटल से एक बैग लेकर बाहर निकली थी, जबकि वह वहां बेटे के साथ पहुंची थी.
कमरे में मिले खून के धब्बों ने खोले राज
नियमों के तहत होटल से चेक आउट के बाद रूम्स की सफाई और चेकिंग की जाती है. सूचना सेठ के वहां से निकलने के बाद उस रूम में जब स्टाफ पहुंचा तो अंदर खून के धब्बे मिले. वे उन्हें देख दंग रह गए और फौरन होटल प्रबंधन को इस बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को खबर हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी. क्लिप में सूचना के बेटे के साथ आने और अकेले जाने को लेकर पुलिस का शक गहरा गया. बाद में उस इनोवा कार को ट्रेस कराया गया और सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से धरा गया. पुलिस ने सेठ के बैग की तलाशी ली तो उससे बेटे की लाश निकली थी.
West Bengal की है सूचना सेठ, वेंकटरमन से की थी लव मैरिज
पुलिस के मुताबिक, सूचना सेठ पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि उसका पति वेंकटरमन केरल का रहने वाला है. साल 2010 में दोनों ने लव मैरिज की थी और शादी के 8 साल बाद तलाक की अर्जी दी. 2019 में दोनों को बेटा हुआ और अगले साल 2020 में तलाक के लिए अदालती कार्रवाई शुरू हुई. कोर्ट ने रविवार को वेंकटरमन को बेटे से मिलने की मंजूरी दी थी. कोर्ट का यह फैसला सूचना सेठ को नागवार गुजरा था. वह किसी भी सूरत में पति को बेटे से मिलने नहीं देना चाहती थी.
पांच रविवार तक बेटे को पति से नहीं मिलने दिया
सूचना सेठ के पति ने पुलिस को बताया कि उसने आखिरी बार बेटे से 10 दिसंबर को मुलाकात की थी, जबकि अगले पांच रविवार सूचना ने बेटे से उसे नहीं मिलने दिया. वह नहीं जानता था कि आखिर क्यों सूचना ने इस हत्या को अंजाम दिया. बेंगलुरु के फैमिली कोर्ट में बच्चे की कस्टडी को लेकर लंबे समय से मुकदमा चल रहा था. शुरुआती बयान में सूचना ने कहा था कि जब वह सोने जा रही थी तो उसका बेटा जिंदा था और जब वह नींद से जागी तो उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना को एक दिन पहले सोमवार (15 जनवरी) को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर उसे भेजा गया. फिलहाल उससे आगे की पूछताछ हो रही है.