Goa: ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दुनियाभर के कई देशों में कोरोना पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नए साल का स्वागत करने के लिए लोग अलग-अलग देशों में जाते हैं लेकिन ओमिक्रोन के ख़तरे के चलते देश में सैलानी उन जगहों पर नए साल का जश्न मनाने जा रहे है जहां नियमों में थोड़ी ढील दी गई है. या ऐसी जगह जहां रात का कर्फ्यू नहीं है.


गोवा एक ऐसा राज्य है जो इस साल पार्टी के लिए लोगों की पहली पसंद हासिल करता दिख रहा है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में गोवा में प्रतिबंध कम होने के कारण पर्यटक गोवा आ रहे हैं. गोवा में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ होटल और पब खुले हैं. समुद्र तटों पर लोगों की भारी भीड़ होती है.


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि गोवा पर्यटन पर निर्भर राज्य है. इस वजह से रात का कर्फ्यू नहीं लगाया गया हालांकि प्रशासन पूरी तरह तैयार है. प्रशासन निगरानी कर रहा है कि हमारे द्वारा दिए गए नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.


गोवा में पर्यटकों की उमड़ी भीड़


रात का कर्फ्यू न होने के कारण पर्यटकों का गोवा में आना हो रहा है. कलंगुट, बागा, कैंडोलिम के साथ-साथ दक्षिण गोवा के समुद्र तट क्षेत्र में लोगों की ज़बरदस्त भीड़ देखी गई है. हर जगह ट्रैफिक जाम था और समुद्र तट पर तो लोगों का जनसैलाब ही उमड़ पड़ा है. लेकिन गोवा का कसीनो कोविड नियमों का पालन करते हुए 50 फीसदी क्षमता से संचालित होता नजर आया.


पर्यटक नियमों का कर रहे उल्लंघन- रवि केसर


गोवा एक गर्म गंतव्य है क्योंकि यह 100% कवरेज की उम्मीद करता है यहां तक कि विदेशी पर्यटकों के भी साल के अंत तक लौटने की उम्मीद है. मैजेस्टिक प्राइड ग्रुप के निदेशक रवि केसर का कहना है कि उन्होंने कोविड के साथ कारोबार करना सीख लिया है. क्रिसमस और नया साल हमेशा गोवा के लिए पीक सीजन रहा है और यह साल भी अलग नहीं है. यह गोवा में पर्यटन उद्योग के लिए बहुत अच्छा है लेकिन ओमिक्रॉन का खतरा भी लोगों को ध्यान में रखना चाहिए.


हमें बताया जा रहा है कि गोवा राज्य में ओमिक्रॉन न फैले इसके लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. सभी सिस्टम तैयार है. राज्य सरकार ने कहा कि वह समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रही है लेकिन यह स्पष्ट है कि गोवा में पर्यटकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Omicron: न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र सरकार ने और सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, आधी रात से होंगे लागू, जानें नई गाइडलाइंस


Omicron Variant: बिहार में कैसे पहुंचा ओमिक्रोन? कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद बढ़ सकते हैं और भी केस, बढ़ाई जा सकती है सख्ती